राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक एक अरब इक्कीस करोड़ इक्यान्बे लाख रुपए मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि आयकर विभाग के दायरे में लगभग पांच करोड़, सात लाख बहत्तर हजार रुपए की नकद राशि और अन्य बहुमूल्य सामग्री की जांच की गई। इसके बाद जहां दो करोड़ निन्यान्बे लाख छियत्तर हजार रुपए मूल्य की सामग्री जब्त कर ली गई, वहीं एक करोड़ बासठ लाख इक्यावन हजार रुपए संबंधित पक्षों को वापस कर दिए गए। गौरतलब है कि चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्रियों की आवाजाही को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसके तहत सभी चेकनाकों पर चौबीस घंटे वाहन चेकिंग के साथ शराब और अन्य अवैध मादक पदार्थों की जब्ती के लिए लगातार छापेमारी हो रही है।
Site Admin | मई 20, 2024 5:44 अपराह्न | jharkhand news
राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक एक अरब इक्कीस करोड़ इक्यान्बे लाख रुपए मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी जब्त
