राज्यसभा में आज आम बजट 2024-25 पर चर्चा हुई। चर्चा में भाग लेते हुए, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सरकार ने राजकोषीय दृष्टिकोण अपनाया है और 2014 से देश की वित्तीय स्थिति को बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में युवाओं के लिए नौकरियों का सृजन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
प्रफुल्ल पटेल ने बजट में बुनियादी ढांचा क्षेत्र को महत्व देने के लिए सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश में सड़कों, हवाई अड्डों, समुद्री बंदरगाहों और नवीकरणीय ऊर्जा का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में विनिर्माण गतिविधियों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।
भारतीय जनता पार्टी सांसद भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि इस साल का बजट गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है। उन्होंने गरीबी उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना करते हुए कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है। चर्चा जारी है।