राजधानी रांची के श्यामली स्थित सेल एमटीआई सभागार में आज इस्पात पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस सम्मलेन की शुरुआत इस्पात मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने की। मेकॉन और सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव ने कहा कि देश को स्टील निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत इस्पात के क्षेत्र में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। इस दौरान उन्होंने इस्पात उत्पादन बढ़ाये जाने पर जोर दिया।