अक्टूबर 19, 2024 6:49 अपराह्न | INA

printer

राजधानी के दिल्‍ली हाट आईएनए में विशेष खादी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है

राजधानी के दिल्‍ली हाट आईएनए में विशेष खादी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। देशभर में खादी महोत्‍सव के अंतर्गत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्‍य वोकल फॉर लोकल और आत्‍मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को बढावा देना और खादी कारीगारों की आय बढाना है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री माझी ने लोगों से ज्‍यादा से ज्‍यादा खादी और स्‍थानीय उत्‍पादों को खरीदने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्‍य स्‍थानीय कारीगरों और परम्‍परिक शिल्‍पकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला