रांची में जिला प्रशासन द्वारा रथ मेला की तैयार शुरू कर दी गयी है। 6 जुलाई से 17 जुलाई तक रथ मेला का आयोजन होना है। जगन्नाथपुर रथ यात्रा में मेला लगाने वाले वेंडर के लिए जिला प्रशासन द्वारा टेंडर जारी कर कहा गया है कि छह से 17 जुलाई तक के लिए मंदिर के आस-पास करीब इकतालीस एकड़ से कुछ अधिक भूमि मेले के लिए उपलब्ध है। आवेदक निविदा में भाग लेने से पहले या आवेदन भरने से पहले मेला परिसर का समुचित निरीक्षण कर लें। मेले का ठेका लेने के लिए न्यूनतम बोली 31 लाख रुपए से शुरू होगी।
Site Admin | जून 21, 2024 4:20 अपराह्न | jharkhand news | RATH MELA IN JHARKHAND | रथ मेला
रांची में जिला प्रशासन द्वारा रथ मेला की तैयार शुरू
