रांची के अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार की अदालत ने पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को दोहरे हत्याकांड मामले में आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वर्ष 2013 में पुलिस मुखबिर होने के आरोप में खूंटी के तोरपा में भूषण कुमार सिंह और राम गोबिंद की हत्या मामले में अदालत ने पौलुस सुरीन पर पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है, जबकि जेठा कच्छप पर पैतालीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोनों को एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
Site Admin | अप्रैल 10, 2024 8:12 अपराह्न | jharkhand news
रांची: पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को दोहरे हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा
