यूपीएससी आइएफएस 2023 के घोषित परिणाम में गढ़वा की ऋत्विका पांडेय देश भर में प्रथम रैंक हासिल किया है। गढ़वा प्रखंड के कुंडी गांव निवासी विजय पांडेय की पुत्री ऋतविका की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से संपन्न हुयी है. उसके भाई प्रियांशु पांडेय भी आइपीएस हैं और इस समय शिमला में एसपी के पद पर कार्यरत हैं।
यूपीएससी आइएफएस 2023 के घोषित परिणाम में गढ़वा की ऋत्विका पांडेय देश भर में प्रथम रैंक हासिल किया
