मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने चौथे चरण के लिये 13 मई को होने वाले मतदान के संदर्भ में संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार करने के निर्देश दिये हैं। 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना बनाकर घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जाये। सरल, सुगम, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से निर्विघ्न मतदान कराने के लिए सभी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की जाएं। गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर छाया, शीतल जल, बैठने की व्यवस्था, कूलर, पंखे, दवा सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं बनी रहे। श्री राजन ने बताया कि चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के कुल 18 हजार 7 मतदान केन्द्रों में 13 मई को मतदान कराया जायेगा। इनमें से 12 हजार 180 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जायेगी।
Site Admin | मई 10, 2024 9:19 अपराह्न | LOKSABHA ELECTIONS 2024 | MP NEWS
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने चौथे चरण के लिये होने वाले मतदान के संदर्भ में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार करने के निर्देश दिये
