मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में जनपद स्तरीय रोजगार मेले में पांच हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इसके साथ ही सात हजार 138 लाभार्थियों को 510 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण और 15 हजार से अधिक युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने हर दायित्व का निवर्हन पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। जीरो-टॉलरेंस नीति के साथ हर बहन, बेटी, नागरिक और व्यापारी को सरकार सुरक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 8:18 अपराह्न | UP NEWS | UTTAR PRADESH NEWS IN HINDI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मिशन रोजगार के तहत प्रयागराज में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र एवं स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किया
