मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के परेड मैदान में स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान ने भारत को स्वच्छता के नए आयाम तक पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भी स्वच्छता के मामले में सराहनीय प्रगति के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान को सिर्फ एक दिन की औपचारिकता न समझ कर इसे दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की।
Site Admin | सितम्बर 17, 2024 3:27 अपराह्न | स्वच्छता ही सेवा 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया,
