मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार से भोपाल में आयोजित हो रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले कल शहर के अलग-अलग स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को इस समिट का शुभारंभ करेंगे। यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।