काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या के कायाकल्प के बाद प्रदेश सरकार ने अब मिर्जापुर में माता विंध्यवासिनी देवी के धाम को नव्य-भव्य रूप देने की शुरुआत कर दी है। माता विंध्यवासिनी की लीलाओं से जुड़ी कथाओं और तीर्थ के महत्व को दर्शाने वाली विभिन्न कलाकृतियों को आर्ट गैलरी के माध्यम से सुसज्जित किया जाएगा। आर्ट गैलरी के निर्माण से यहां आने वाले पर्यटकों को आस्था, कला और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिलेगा।
Site Admin | जून 20, 2024 8:42 अपराह्न | UP NEWS | VINDHYACHAL CORRIDOR
मिर्जापुर में माता विंध्यवासिनी देवी के धाम को नव्य-भव्य रूप देने की शुरुआत
