मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:03 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता साध रहे हैं एक दूसरे पर निशाना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज ठाणे में आयोजित एक जनसभा में कहा कि भाजपा ने रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया है, देश की आंतरिक सुरक्षा को बढ़ाया है और आतंकवाद का प्रभावी ढंग से निपटारा किया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उमरखेड़ में आयोजित एक रैली में कांग्रेस की आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सुप्रिया सुले के विरोध के बावजूद वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन करने के लिए दृढ़ हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आष्टी में एक अभियान को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब भीमराव आम्‍बेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को बदलने के इरादे से कांग्रेस भाजपा के बारे में झूठा प्रचार कर रही है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी सतारा, सांगली और पुणे में प्रचार किया।

सांगली में एक रैली में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है और समान विचारधारा वाली पार्टियाँ इसका विरोध करने के लिए महा विकास अघाडी के साथ एकजुट हैं। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने छत्रपति संभाजी नगर में प्रचार के दौरान सोयाबीन के कम न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए और महायुति सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने वादा किया कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है तो महाविकास अघाडी सोयाबीन का एमएसपी बढ़ाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला