महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह हिंगोली, यवतमाल और चंद्रपुर में आज चुनाव प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गढ़चिरौली, चंद्रपुर और नागपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा थाणे और नासिक में जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस सतारा, सांगली और पुणे में चुनावी रैलियां करेंगे।
दूसरी ओर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार गुट के प्रमुख शरद पवार सतारा, कोल्हापुर और सांगली में महा विकास अघाड़ी गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी सांसद सुप्रिया सुले बीड और अहिल्या नगर में चुनावी सभाएं करेंगी। शिवसेना ठाकरे गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी छत्रपति संभाजी नगर और नासिक में रैलियां करेंगे।