महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के फैसले का समर्थन करेगी। ठाणे में एकनाथ शिंदे ने मीडिया से कहा कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर फैसला लिया जायेगा।
इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजीत पवार ने कहा है कि वह एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ कल नई दिल्ली जा रहे हैं, जहां सरकार गठन को लेकर अंतिम चर्चा होगी।