मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 9:36 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो रही है। वहीं दसवीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी को हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी। परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या 16 लाख 60 हजार 252 रहेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए 3887 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक है। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले और परीक्षा कक्ष में आधे घंटे पहले प्रवेश लेना अनिवार्य है। आगरमालवा जिले में मंगलवार से कक्षा बारहवीं की तथा 27 फरवरी से हायर सेकेन्ड्री की शुरू होने वाली परीक्षा के लिये बनाये गये 33 केन्द्रों पर 12 हजार 918 परीक्षार्थी शामिल होगें। जिले के चार अतिसंवदेनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है वही जिला एवं ब्लॉक स्तरीय उडन दस्ते भी बनाये गये हैं। वहीं ष्षाजापुर जिले में पांचवीं-आठवीं की परीक्षाएं कल से प्रारंभ हुई। शाजापुर जिले के 37 जन शिक्षा केन्द्रो के 172 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा पांचवी में नामांकित 14 हजार 200 विद्यार्थी तथा कक्षा आठवीं की परीक्षा में 15 हजार 381 विद्यार्थी उपस्थित हुए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला