मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, ओडिशा और झारखंड में तेज बारिश और बाढ़ के खतरे की सम्भावना व्यक्त की है। अगले दो दिनों तक छत्तीसगढ़, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में तेज बारिश की आशंका व्यक्त की है। मछुआरों को 16 तारीख की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों पर न जाने की सलाह दी गई है।