मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 9:36 पूर्वाह्न

printer

भोपाल में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आज समापन

प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आज समापन होगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी संबोधित करेंगे।

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल भी आज वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शामिल होंगे। वे एमपी इंटीग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी, पुनर्घनत्वीकरण और मध्यप्रदेश हाउसिंग रिडेवेलपमेंट पॉलिसी पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के पहले दिन बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले। इसमें 22 लाख 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के इंटेशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये। इससे 13 लाख 43 हजार से ज्यादा रोजगार सृजन होंग। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच 1 लाख करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे लगभग 4 हजार किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा। दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग कर प्रदेश में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर परस्पर चर्चा कर रहे हैं ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला