भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की उपस्थिति मैं राज्य सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच 1 लाख करोड़ रूपये के ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इससे लगभग चार हजार किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनएचएआई की निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं, लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने इस एमओयू को मध्यप्रदेश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। एमओयू से सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
Site Admin | फ़रवरी 25, 2025 9:36 पूर्वाह्न
भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर
