सितम्बर 14, 2024 7:28 अपराह्न | BRICS

printer

भारत ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की ब्रिक्‍स बैठक में विकास लक्ष्‍य के रूप में संस्‍कृति को स्‍वीकृति देने की आवश्‍यकता को दोहराया

 

 

    भारत ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की ब्रिक्‍स बैठक में स्‍टैंडअलोन सतत विकास लक्ष्‍य के रूप में संस्‍कृति को स्‍वीकृति देने की आवश्‍यकता को दोहराया। ब्रिक्‍स संस्‍कृति मंत्रियों की नौंवीं बैठक को संबोधित करते हुए संस्‍कृति मंत्रालय के सचिव अरूनीश चावला ने वैश्विक विकास कार्यनीतियों में संस्‍कृति को स्‍थान देने की आश्‍यकता पर बल दिया है। ब्रिक्‍स संस्‍कृति मंत्रियों के चार सदस्‍यीय शिष्‍टमंडल ने संस्‍कृति की शक्ति का उपयोग करने का सुझाव दिया। संस्‍कृति आर्थिक विकास और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने का मुख्‍य आधार है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला