मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 4, 2024 6:17 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक ने वर्चुअली उधमसिंह नगर में 17वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस की वेबसाइट लांच की

तीन दिवसीय 17वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस एवं एक्सपो का आयोजन अगले वर्ष 20 फरवरी से ऊधमसिंह नगर में किया जाएगा। यह आयोजन उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने आज ऑनलाइन माध्यम से 17वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस का लोगो, वेबसाइट और ब्राउजर लांच किया। कृषि का महाकुंभ कहे जाने वाले इस आयोजन की थीम ‘विकसित भारत के लिए कृषि में अग्रणी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकियां’ होगी। कृषि विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य दुनिया भर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, छात्रों, किसानों और उद्यमियों को कृषि-खाद्य प्रणालियों के सभी पहलुओं पर अपने शोध निष्कर्षों, विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए एक संयुक्त मंच प्रदान करना है। कृषि प्रदर्शनी में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कृषि-उद्योगों, एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों की नवीन कृषि प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि इसमें देश-विदेश से दो से ढाई हजार प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।