भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस सरकार ने जो नहीं किया, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने महज 10 सालों में पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि श्रीमोदी सिर्फ घोषणाएं और संकल्प पत्र जारी नहीं करते बल्कि धरातल पर काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने युवाओं की ओर ध्यान देते हुए स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना समेत कई योजनाओं की शुरुआत की जिससे युवा आगे बढ़ रहे हैं। श्री मरांडी भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर की ओर से कल रांची में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Site Admin | अप्रैल 10, 2024 7:56 अपराह्न | jharkhand news
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा– पिछले 70 सालों में कांग्रेस सरकार ने जो नहीं किया, उसे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने महज 10 सालों में पूरा कर दिखाया

उधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चुनाव नजदीक आया तो हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया। हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए जेल भेजा गया है।