अप्रैल 5, 2024 9:05 अपराह्न | Chhattisgarh news | RAIPUR NEWS

printer

भाजपा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वीडियो एडिट कर प्रचारित करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

भारतीय जनता पार्टी ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वीडियो एडिट कर उसे प्रचारित करने के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के जिला अध्यक्ष जयंती पटेल और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री के बीते तीन अपै्रल को महासमुंद में दिए गए भाषण में छेड़छाड़ कर राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए वोट देने की अपील करते हुए दिखाया गया, जो न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि आचार संहिता का उल्लंघन भी है। उन्होंने वीडियो निर्माता के खिलाफ अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।