मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 8, 2024 7:17 अपराह्न | Chhattisgarh news | RAIPUR NEWS

printer

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा — देश के हर आदिवासी परिवार का जीवन बेहतर बनाना ही मोदी की गारंटी है

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के हर आदिवासी परिवार का जीवन बेहतर बनाना ही मोदी की गारंटी है। आज छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के छोटे आमाबाल गांव में आयोजित भाजपा की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का सपना ही मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाना और देश के हर परिवार को समृद्ध बनाना ही उनका लक्ष्य है।

श्री मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाईं। केंद्र सरकार ने गरीबों को उनका हक दिलाया है और छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

श्री मोदी ने कहा कि देश में पिछले दस सालों में पच्चीस करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन और आयुष्मान जैसी योजनाओं के कारण लोगों का खर्च कम हुआ है और इससे उनकी बचत बढ़ी है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की।
जनसभा को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महेश कश्यप और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंत्रियों, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन भी उपस्थित थे।