बिहार के पड़ोसी राज्यों और नेपाल में हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढोतरी हुई है। इससे पटना, सारण,, बेगूसराय, बक्सर और वैशाली जिले के निचले इलाके बाढ में डूब गये हैं । पटना, वैशाली और बेगूसराय जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्कूलों को बंद करना पड़ा है।
सरयू नदी के जलस्तर में बढोतरी के कारण सिवान और सारण जिले के कई इलाके बाढ से प्रभावित हुए हैं । वहीं झारखंड में बारिश के चलते गया, औरंगाबाद और नालंदा जिले के कई क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त हो गये हैं । औरंगाबाद में अंबा और कुटुंबा प्रखंड में जबकि नालंदा जिले में करायपरशुराय, हिलसा, एकंगरसराय, बिंद प्रखंड और आस पास के क्षेत्रों में बरसाती नदियों के बाढ का प्रकोप है । बाढ के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है।
मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा नदी के उफान पर रहने के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ के हालात हैं। समस्तीपुर में कई निचले इलाके वाले क्षेत्रों में बाढ के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। बूढ़ी गंडक नदी का खगड़िया और कोसी का जलस्तर कटिहार में खतरे के निशान को पार कर गया है।