बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए जिला टास्क फोर्स और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देहरादून में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान रायपुर और राजपुर क्षेत्र में बाल श्रम करते हुए 3 बच्चों को छुड़ाया गया और 3 नियोजकों पर बाल श्रम कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। देहरादून के पुलिस अधीक्षक, शहर, प्रमोद कुमार ने कहा कि छुड़ाए गए बच्चों की काउंसलिंग कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 5:26 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए देहरादून में चलाया गया विशेष अभियान
