मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा 16 मई से पूरे उत्तराखंड में निकाली जाएगी

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा 16 मई से पूरे उत्तराखंड में निकाली जाएगी। यात्रा 16 मई को टिहरी जिले के ढुंग से शुरू होगी और पूर एक महीने का राज्य भ्रमण कर गंगा दशहरे पर 16 जून को वापस ढुंग पहुंचेगी। पिछले 24 सालों से यह यात्रा निकाली जा रही है। इस साल यात्रा की रजत जयंती है।