बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा 16 मई से पूरे उत्तराखंड में निकाली जाएगी

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा 16 मई से पूरे उत्तराखंड में निकाली जाएगी। यात्रा 16 मई को टिहरी जिले के ढुंग से शुरू होगी और पूर एक महीने का राज्य भ्रमण कर गंगा दशहरे पर 16 जून को वापस ढुंग पहुंचेगी। पिछले 24 सालों से यह यात्रा निकाली जा रही है। इस साल यात्रा की रजत जयंती है।