बांग्लादेश में ईद-उल-अजहा का त्योहार पूरे धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। ईद मनाने के लिए लोग सुबह से ही मस्जिदों में एकत्रित होने लगे हैं।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन, मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन, ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन के महापौर फजले नूर तपोश, कैबिनेट मंत्री और कई अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने आज सुबह राष्ट्रीय ईदगाह मैदान में आयोजित प्रार्थना में भाग लिया।  
इस अवसर पर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि यह बलिदान सभी में आत्म-बलिदान की भावना पैदा करता है और रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ सुख-दुख साझा करने की भावना भी सिखाता है। उन्होंने संपन्न लोगों से आगे आने का आग्रह किया ताकि कोई भी ईद की खुशी से वंचित न रहे।
ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सभी से इस त्योहार में निहित बलिदान की भावना से प्रेरित होकर देश और देशवासियों के कल्याण के लिए कार्य करने का आग्रह किया। रैपिड एक्शन बटालियन ने त्योहार को देखते हुए देश भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।