मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 10, 2024 8:41 अपराह्न | Bangladesh

printer

बंग्‍लादेश में आज अं‍तरिम सरकार की सलाहकार परिषद का विस्‍तार किया गया

बंग्‍लादेश में आज शाम तीन नये सलाहकारों के शपथ लेने के साथ प्रोफेसर मोहम्‍मद यूनुस के नेतृत्‍व वाली अं‍तरिम सरकार की सलाहकार परिषद का विस्‍तार किया गया है। अंतरिम सरकार में अब 24 सलाहकार हो गये हैं। प्रोफेसर यूनुस मुख्य सलाहकार हैं। राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद शहाबुद्दीन ने नये सलाहकारों को शपथ दिलाई।

    नये सलाहकारों में मुख्‍य सलाहकार के विशेष सहायक महफूज आलम, प्रख्‍यात फिल्‍म निर्माता मुस्‍तफा सरवर फारूकी और अकिज बशीर समूह के प्रबंध निदेशक शेख बशीरउद्दीन शामिल हैं।

में आज शाम तीन नये सलाहकारों के शपथ लेने के साथ प्रोफेसर मोहम्‍मद यूनुस के नेतृत्‍व वाली अं‍तरिम सरकार की सलाहकार परिषद का विस्‍तार किया गया है। अंतरिम सरकार में अब 24 सलाहकार हो गये हैं। प्रोफेसर यूनुस मुख्य सलाहकार हैं। राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद शहाबुद्दीन ने नये सलाहकारों को शपथ दिलाई।

    नये सलाहकारों में मुख्‍य सलाहकार के विशेष सहायक महफूज आलम, प्रख्‍यात फिल्‍म निर्माता मुस्‍तफा सरवर फारूकी और अकिज बशीर समूह के प्रबंध निदेशक शेख बशीरउद्दीन शामिल हैं।