फलस्तीन, मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब जैसे देशों ने अमरीका द्वारा गाजा पट्टी को कब्जे में लेने के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और इसे फलस्तीन के अधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि फलस्तीन के वैधिक अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता और यह प्रस्ताव अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। गाजा में युद्धविराम शुरू होने के दो हफ्ते बाद अमरीका ने यह प्रस्ताव किया है। युद्धविराम के बाद हमास ने इस्राइली जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में इस्राइली बंधकों को रिहा किया है।
Site Admin | फ़रवरी 5, 2025 9:57 अपराह्न
फलस्तीन, मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब जैसे देशों ने अमरीका द्वारा गाजा पट्टी को कब्जे में लेने के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को खारिज किया