प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल में होने वाली इस समिट में श्री मोदी मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्ट-अप्स को संबोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में बड़े तालाब की आकर्षक पृष्ठभूमि और राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अनूठे परिदृश्य में दुनिया भर के निवेशकों को संबोधित करने के अलावा मध्यप्रदेश की 18 से अधिक नई नीतियों को जारी करेंगे। इन नीतियों में औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, जीसीसी, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण से संबंधित नीतियां शामिल हैं। यह मध्यप्रदेश में आठवां और भोपाल में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक निवेशक सम्मेलन है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के लिए 25 हजार से अधिक पंजीकरण हुए हैं। 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भी भोपाल आ रहे है। इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं। समिट में भाग लेने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज के नादिर गोदरेज, भारत फोर्ज लिमिटेड बाबा एन कल्याणी और सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के राहुल अवस्थी जैसे दिग्गज शामिल हैं।