प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। श्री मोदी आज चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री सोमवार को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में 218 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे। करीब 10 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में बनने वाला इस अस्पताल को 36 माह में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी। जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा। प्रधानमंत्री शाम को भोपाल में प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं भाजपा पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।