मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 19, 2024 7:36 अपराह्न | पीएम

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वाराणसी में करीब 61 अरब रूपये की लागत वाली विभिन्‍न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में करीब 61 अरब रूपये की लागत वाली विभिन्‍न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे।  वाराणसी के पुलिस कमीश्‍नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रत्‍येक मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की व्‍यवस्‍था की गई है।

    श्री मोदी वाराणसी में 220 करोड़ रुपये से अधिक से लागत से बनाए गए रीवा हवाई अड्डे, मां महामाया हवाई अड्डे, अंबिकापुर और सरसावा हवाई अड्डे के नए भवन टर्मिनलों का उद्घाटन करेंगे।

 

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आगरा हवाई अड्डे पर 570 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले नये सिविल एन्क्लेव का शिलान्‍यास करेंगे। श्री मोदी दरभंगा हवाई अड्डे पर लगभग 910 करोड़ रुपये और बागडोगरा हवाई अड्डे पर करीब एक हजार 550 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।