प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित एक समारोह में 11 लाख नई लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों को सम्मानित किया और उनसे उनके कारोबार के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की महिला शक्ति ने हमेशा समाज और देश के भविष्य के निर्माण में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए उन सभी क्षेत्रों को खोलने की दिशा में काम कर रही है जो कभी उनके लिए प्रतिबंधित थे। श्री मोदी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के अलावा उनकी सुरक्षा देश की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार अक्षम्य अपराध है और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, स्कूलों, कार्यालयों जैसे सार्वजनिक संस्थानों और पुलिस प्रणाली को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए और द्वारा की गई कोई भी लापरवाही अस्वीकार्य है।
श्री मोदी ने कहा कि एक समाज और एक सरकार के रूप में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी महिलाओं के जीवन और सम्मान की रक्षा होनी चाहिए।