प्रदेश में 4 जून को सभी 29 सीटों पर होने वाली मतगणना की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी बीच, अधिकारी स्ट्रांग रूम पर भी नजर रखे हुए हैं।
गुना में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक ने आज शासकीय पी.जी. कॉलेज में पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सीसीटीव्ही कैमरों से हो रही स्ट्रांग रूम की निगरानी व्यवस्था भी देखी।
शहडोल संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में मतगणना तैयारियों के लिए समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक हुई।
नीमच में कलेक्टर दिनेश जैन एवं एएसपी एन.एस.सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल, मतगणना परिसर, का निरीक्षण कर, मतगणना तैयारियों का जायजा लिया।
सीहोर में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।