सितम्बर 8, 2024 5:35 अपराह्न | ParalympicGamesParis2024

printer

पेरिस पैरालिंपिक खेलों का समापन आज देर रात हो जाएगा

 

 

पेरिस पैरालिंपिक खेलों का समापन आज देर रात हो जाएगा। समापन समारोह फ्रांस के नेशनल स्टेडियम स्टेड डी फ्रांस में होगा। तीरंदाज हरविंदर सिंह और स्प्रिंटर प्रीति पाल पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। आज पूजा ओझा महिलाओं की कयाक एकल 200 मीटर केएल-1 स्प्रिंट कैनोइंग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं और इसके साथ ही भारत का पैरालंपिक खेलों में अभियान भी समाप्त हो गया। कल देर रात नवदीप सिंह के स्‍वर्ण और सिमरन शर्मा के रजत पदक जीतने के बाद भारत के पदकों की कुल संख्‍या 29 हो गई है और वह पदक तालिका में 18वें स्‍थान पर पहुंच गया है।