पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में ईडी ने जमीन के फर्जी डीड लिखने वाले मुंशी और दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। बड़गाईं अंचल से जुड़े लगभग आठ एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े मामले में हजारीबाग कोर्ट के कर्मचारी मोहम्मद इरशाद के साथ कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मचारी और तापस घोष और संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
इधर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल की पत्नी से ईडी ने कल रांची में पूछताछ की। बता दें कि संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी ने लगभग 35 करोड़ रूपये बरामद किया था।