पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज चारधाम यात्रा के सुगम संचालन के दृष्टिगत जोशीमठ में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की आस्था, पहचान व आर्थिकी से जुड़ी है और इसके लिए पुलिस का प्रयास होना चाहिए कि यात्री प्रदेश से बेहतर अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है, जिसके लिए पुलिस को अभी से कार्ययोजना तैयार करनी होगी। श्री कुमार ने कहा कि यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में यात्रियों को चिन्हित किये गये निर्धारित स्थानों पर रोके जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और ऐसे स्थानों पर श्रद्धालुओं को खाने, पीने, रहने और आवश्यक वस्तुओं की सुविधा उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जाए।
चारधाम और यात्रा मार्गों पर किये गए व्यापक प्रबंध से श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं। बदरीनाथ पहुंचे तीर्थयात्रियों ने आकाशवाणी से बातचीत में अपने अनुभव साझा कर प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्त किया है।