पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण पंजाब प्रांत के निचले क्षेत्रों में रहने वाले हजारों ग्रामीणों को अपने घर छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा है। सिंधु नदी में जल स्तर बढ़ने से लेय्या-टौंसा पुल को सहारा देने के लिए बनाए गए सभी सुरक्षात्मक मार्गदर्शक बांध और तटबंध बह गए हैं।
खबरों के अनुसार भीषण बाढ़ ने कई क्षेत्रों में मिट्टी के घरों और खेतों को बर्बाद कर दिया है। इस कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग बिना आश्रय के विस्थापित हो गए हैं। बाढ़ के बढ़ते जल स्तर के कारण बहुत से लोग अपने मवेशियों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
पिछले 24 घंटों में सरगोधा, फैसलाबाद तथा अन्य शहरों में बहुत तेज बारिश दर्ज की गई है। लाहौर, गुजरांवाला और रावलपिंडी जैसे शहरों में भी मूसलाधार बारिश हुई है।
पाकिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया है।