पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र के 326 मतदान केंद्रों पर 60.04 प्रतिशत वोट डाले गए

पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र के 326 मतदान केंद्रों पर आज सुबह सात बजे से वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 60.04 प्रतिशत वोट डाले गए। भीषण गर्मी पड़ने के बाद भी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा लोकसभा का हिस्सा है और इस इलाके में पांचवें चरण में मतदान हुआ।