नैनीताल जिले के रामनगर स्थित गर्जिया मंदिर परिसर में स्थित दुकानों में कल अचानक आग लगने से प्रसाद की करीब एक दर्जन दुकानों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग पर काबू पाया। इस घटना में सभी दुकान स्वामियों को दस लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गर्जिया देवी मंदिर परिसर की दुकानों में हुए अग्निकांड की घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 5:19 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
नैनीताल जिले के रामनगर स्थित गर्जिया मंदिर परिसर में आग लगने से कई दुकानों को हुआ नुकसान
