मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 5:34 अपराह्न | Swachhata Hi Seva campaign

printer

नेहरू युवा केंद्र के पंजीकृत युवक मंडल किल्बा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किल्बा में सफाई अभियान चलाया गया

नेहरू युवा केंद्र के पंजीकृत युवक मंडल किल्बा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किल्बा में सफाई अभियान चलाया गया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। यह जानकारी आज यहां जिला युवा अधिकारी विजय कुमार ने दी।
 
उन्होंने बताया की 17 सितंबर से 02 अक्तूबर, 2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इस सफाई अभियान का आयोजन किया गया ताकि लोगों को स्वच्छता की महत्ता बारे अवगत करवाया जा सके और जिला को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाया जा सके। 
 
इसके अतिरिक्त युवक मंडल किल्बा द्वारा विकसित भारत के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किल्बा में उपचाराधीन मरीजों को केले एवम जूस भी वितरित किए गए। इस दौरान डॉ. मधुर ने उपस्थित जनों को नशे से दूर रहने और नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी।
 
इस अवसर पर किल्बा ग्राम पंचायत के उप प्रधान विकास नेगी, प्रधान युवक मंडल किल्बा राज भगत, उप प्रधान विमल चंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।