निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान कुल मतदान केन्द्रों की संख्या के 75 प्रतिशत के बराबर कैमरे लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। बेवकास्टिंग के लिये कैमरे मतदान केंद्र के भीतर और बाहर भी लगाये जा सकेंगे। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कल जबलपुर संभाग के जिलों में चल रही लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दी। बैठक में चुनाव अधिकारी, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। श्री राजन ने जबलपुर संभाग के बाद रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भी तैयारियों की समीक्षा की। श्री राजन ने बैठक में आदर्श आचरण संहिता सहित निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जिलों में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों का ब्यौरा लिया।
Site Admin | अप्रैल 10, 2024 3:30 अपराह्न | MP NEWS | लोकसभा चुनाव
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान कुल मतदान केन्द्रों की संख्या के 75% के बराबर कैमरे लगाने की अनुमति दी
