मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 9, 2024 8:45 अपराह्न | Elections 2024 | UTTARAKHAND NEWS

printer

निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी तथा लू से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने के दिए निर्देश

निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान मौसम खराब होने और गर्मी तथा लू से मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मार्च से जून महीने तक लू से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों और प्रथम चरण में हो रहे निर्वाचन को देखते हुए मैदानी जिलों में लू से बचाव के लिए शहरी विकास विभाग और जल संस्थान सहित अन्य सभी विभाग आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। देहरादून स्थित सचिवालय में संबंधित विभागों के साथ बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, कूलर, पंखों आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पर्वतीय जिलों में मतदान कार्मिकों को आवश्यक रूप से गर्म कपडे़ साथ रखने व कार्मिकों के रुकने वाले स्थलों में बिस्तर आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने को भी कहा। बैठक के दौरान श्री पुरुषोत्तम ने स्वास्थ्य महानिदेशक को मतदान के दिन गर्भवती महिलाओं के लिए डोली की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला