नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देदौर गांव में महादलित परिवार के इक्कीस घरों में आग लगाने की घटना की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। इस मामले में अट्ठाईस लोगों पर नामजद और कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने इस मामले में अबतक पंद्रह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल पटना में पूरे मामले की उच्च स्तरीय समीक्षा की। श्री कुमार ने एडीजी विधि व्यवस्था संजय सिंह को घटनास्थल का दौरा करने और जांच की निगरानी के आदेश दिये। इधर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावित लोगों के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 3:34 अपराह्न | bihar news
नवादा: देदौर गांव में महादलित परिवार के 21 घरों में आग की घटना की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया
