नवजात और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा 13 मार्च 2024 को लांच किया गया यूविन पोर्टल प्रदेश के टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने का बेहतरीन साधन बन गया है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि कोविन पोर्टल की तर्ज पर शुरू किए गए यूविन पोर्टल पर 13 मार्च से अब तक कुल 16 लाख से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। यूविन पर पंजीकरण होने के बाद डिजिटल व्यवस्था होने से गर्भवती और बच्चे का देश में कहीं भी टीकाकरण हो सकता है। इसमें बच्चे का पांच साल में सात बार टीकाकरण किया जाता है, जिसमें उसे 12 बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाते हैं। वहीं गर्भवती महिला को दो टीके लगाए जाते हैं।
Site Admin | जून 21, 2024 8:56 अपराह्न | U-WIN | UP NEWS
नवजात और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा नियमित टीकाकरण अभियान
