देहरादून सहित राज्य के अन्य बड़े शहरों में यातायात की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही अल्पकालिक और दीर्घ अवधि की योजना तैयार की जाएगी। देहरादून में पुलिस और परिवहन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित एजेन्सियों के साथ आयोजित बैठक में गृह सचिव शैलेश बगोली ने यातायात संबंधित सभी विभागों को आपसी सामंजस्य के साथ इसके लिए कार्य योजना तैयार कर धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अत्यधित यातायात दबाव वाले स्थानों पर नई सड़कों का निर्माण व पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाए। उन्होंने व्यापारिक संस्थानों, मॉल और रेस्टोरेंट में पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में रेहड़ी-ठेली लगाने वालों के लिए मोबाइल वेंडिंग जोन निर्धारित किए जाए। इसके अलावा लालबत्ती उल्लंघन पहचान प्रणाली को सुचारू करने के भी निर्देश दिए गए।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 6:22 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
देहरादून समेत राज्य के बड़े शहरों में सुधरेगी यातायात व्यवस्था
 
		 
									 
									 
									 
									 
									