देहरादून में बढ़ती गर्मी के साथ ही पेयजल की किल्लत की समस्या भी बढ़ रही है। वर्तमान में 141 शहरी और 199 ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी हो रही है। जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने बताया कि इन क्षेत्रों में टैंकरों की मदद से पानी की आपूर्ति कराई जा रही है। जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक के अनुसार गर्मी के इस मौसम में 552 पानी के स्रोतों में जलस्तर घटा है, जिससे पेयजल की परेशानी उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि हैंडपंपों और अंडरग्राउंड वॉटर रिचार्ज के जरिए पानी की किल्लत का समाधान किया जाएगा।
Site Admin | मई 20, 2024 3:23 अपराह्न | Dehradun News | UTTARAKHAND NEWS
देहरादून में पेयजल किल्लत को दूर करेगा जल संस्थान
