मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 5, 2024 8:44 अपराह्न | Chhattisgarh news | DANTEWADA NEWS | RAIPUR NEWS

printer

दंतेवाड़ा: सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया

दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। वहीं, जवानों ने इस मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के घायल होने का दावा किया है। मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल थाना क्षेत्र से आज सुबह डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान पुरंगेल, बड़ेपल्ली, दोडीतुमनार और गमपुर के जंगलों में माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक माओवादी मारा गया। घटनास्थल से माओवादी के शव के अलावा हथियार, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई है।

उधर, सुकमा जिले में आज एक माओवादी दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से एक माओवादी पर आठ लाख रूपये का इनामी घोषित था। आत्मसमर्पित माओवादी दंपत्ति पर जिले की कई बड़ी माओवादी घटनाआें में शामिल रहने का आरोप है।
इधर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में सीतागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पिटेमेटा में माओवादियों ने बीती रात एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। वहीं, माओवादियों ने गांव में लगे टॉवर में भी आग लगा दी।