नवम्बर 9, 2024 8:27 अपराह्न | Donald Trump

printer

डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने युद्ध में रूस के विरूद्ध यूक्रेन की अमरीकी सहायता की आलोचना की है

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्‍ड टस्‍क ने आज कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध और अटलांटिक देशों के बीच सहयोग के लिए जल्‍दी ही फ्रांस के राष्‍ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, उत्‍तर अटलांटिक संधि संगठन के प्रमुख और नोर्डिक और बाल्टिक देशों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। अमरीका में श्री डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का राष्‍ट्रपति पद के लिए चुने जाने के बाद यूरोपीय संघ के देशों के सामने यूक्रेन युद्ध में सहायता करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। श्री ट्रम्‍प ने युद्ध में रूस के विरूद्ध यूक्रेन की अमरीकी सहायता की आलोचना की है।